Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी लाइवः शराब के नशे में युवक ने घर में लगा डाली आग

Ad

हल्द्वानीः चौखुटा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए। धारी क्षेत्र के चौखुटा में बुधवार रात एक युवक ने अपने घर में आग लगा दी। आग लगाने के बाद युवक फरार हो गया। मुक्तेश्वर पुलिस ने गुरुवार रात युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार बुधवार की रात 9 बजे धारी क्षेत्र के चौखुटा गांव निवासी उमेश चंद्र (38) पुत्र प्रेम राम ने शराब के नशे में अपने घर में आग लगा दी। आग लगने से घर के अंदर रखा समान जलकर राख हो गया। आरोपी के बड़े भाई जगदीश चंद्र ने बताया कि उसका छोटा भाई बंग्लुरू में प्राइवेट जॉब करता है। छह दिन पहले ही वह घर आया था। बुधवार शाम वह शराब पीकर घर लौटा, और कहासुनी हो गई। मारपीट में बड़े भाई को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद भाई परिवार के साथ घर से चला गया। इसके बाद उमेश ने गुस्से में आकर घर के एक कमरे में आग लगा दी।

आग की वजह से कपडे़, बर्तन और अन्य खाद्य-सामग्री जलकर नष्ट हो गई। मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी उमेश चंद्र को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।

ps-amar ujala

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top