Nainital-Haldwani News

नैनीतालः पिता करवा रहा था शादी,नाबालिग बेटी ने सिखाया सबक


नैनीतालः पिता करवा रहा था शादी,नाबालिग बेटी ने सिखाया सबक

रामनगरः आज भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां बाल विवाह करवाएं जाते हैं। लड़कियों की मरजी को अनदेखा कर परिवारवाले उनका विवाह करवा देते हैं। लेकिन रामनगर के तेलीपुरा की एक किशोरी ने बहादुरी दिखाते हुए 112 पर डायल कर पुलिस को बताया कि उसके परिवारवाले जबरदस्ती उसकी शादी करा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और किशोरी के पिता और दूल्हे को पकड़ लिया और बाल विवाह को रुकवा दिया। किशोरी को नारी निकेतन हल्द्वानी भेज दिया गया। और पिता के खिलाफ पुलिस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि रविवार दोपहर 112 नंबर पर रामनगर की तेलीपुरा निवासी एक किशोरी ने फोन कर बताया कि उसके पिता उसकी जबरदस्ती शादी करवा रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। और पिता समेत दूल्हे को कोतवाली ले आई। किशोरी ने अपनी उम्र 15 साल बताई। और वो एक हफ्ते पहले ही बदायूं अपने मौसी के यहां से आई थी। किशोरी ने बताया कि उसकी मां और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। और पिता तेलीपुरा में एक गोदाम में गार्ड हैं।

Join-WhatsApp-Group

किशोरी ने पुलिस को बताया कि नाबालिग होने के वजह से वो शादी नही करना चाहती है। लेकिन पिता उसके साथ मारपीट करते हैं और दबरदस्ती उसकी शादी करवा रहे हैं। एसएसआई जयपाल सिंह चौहान का कहना है कि किशोरी को हल्द्वानी नारी निकेतन भेज दिया गया है। वहीं किशोरी के पिता और दूल्हे का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है।

To Top