हल्द्वानीः लाॅकडाउन के वजह से सभी तरह की हवाई सेवाएं बंद कर दी गई थी। घरेलू उड़ानों को भी बंद कर दिया गया था। लेकिन लॉकडाउन 4 में सरकार ने सीमित संख्या में घरेलू फ्लाइट उड़ने का फैसला लिया है। लोगों में खुशी की उम्मीद जगी है कि वे फिर से उड़ान भर सकेंगे। पंतनगर की उड़ानें 25 मई से शुरू हो सकती हैं।
बता दें कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने देहरादून सहित देशभर की घरेलू उड़ानों का प्रोविजनल शेड्यूल जारी कर दिया है। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली और पंतनगर की उड़ानें 25 मई से शुरू हो सकती हैं। डीजीसीए की वेबसाइट पर जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक अलायंस एयर की दिल्ली और पंतनगर की फ्लाइट 25 मई से 30 जून के बीच रोजाना चलाने की योजना है। साथ ही इंडिगो की दून से दिल्ली की फ्लाइट भी रोजाना चल सकती है। वहीं स्पाइस जेट की देहरादून से दिल्ली की उड़ान भी 25 मई से ही शुरू हो सकती है।
अगर उड़ाने भरती हैं तो उत्तराखंडवासियों को काफी हद तक आराम मिल सकेगा। जो लोग लॉकडाउन के वजह से दूसरे राज्यों में फंसे हैं वो भी अपने घर जा पाएंगे।