नैनीतालः मंगलवार शाम नैनीताल में एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे क्षेत्र में खलबली मचा दी। मंगलवार देर शाम हल्द्वानी से नैनीताल घूमने आई नाबालिग युवती को पुलिस ने पकड़ लिया। युवती ने एचडीएफसी बैंक के पास पुलिस की पकड़ छुड़ाकर नैनीताल झील में छंलाग लगा दी। लेकिन युवती की जान बचाने के लिए देवदूत बनकर आए राहगीर अभय मिश्रा ने युवती को नैनीताल झील से बाहर निकाल लिया।
राहगीर अभय का कहना है कि वह मल्लीताल की ओर जा रहा था। तभी उसने मॉल रोड पर काफी भीड़ देखी। भीड़ को देखते ही वो मौके पर पहुंच गया। अभय का कहना है कि एक पुलिसकर्मी ने दो युवक और एक युवती को पकड़ा हुआ था। और अचानक युवती ने पुलिस से हाथ छुड़वाया और झील में छलांग लगा दी। यह देख अभय ने उसे झील से बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस युवती को कोतवाली ले गई।
मामले में पुलिस का कहना है कि युवक और युवती नैनीताल घूमने आए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई। और इसके बाद युवती ने झील में छलांग लगा दी।