हल्द्वानी:लोकसभा चुनाव दिन पर दिन जितने पास आ रहें हैं , पार्टियों में हलचल उतनी बढ़ने लगी हैे। नेताओं में दल बदलने की अफरा तफरी ऐसी है कि चुनाव के हर घटते दिन के साथ पार्टी बदलने वालो की संख्या में बढोतरी हो रही है।आज लालकुआं की हवा में भगवा रंग कुछ ऐसा छाया कि कांग्रेसी नेताओं का रंग ही उड़ गया। कांग्रेस के कई स्थानीय नेताओं और जन प्रतिनिधियों ने आज दोपहर यहां के मिलन वैंक्विट हाल में हुए कार्यक्रम में भगवा चोला धारण कर लिया।कांग्रेस खेमे में इस खबर से ऐसी खलबली मची कि दल बदल की भनक लगते ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनसे संपर्क कर दल बदल न करने का आग्रह भी किया था लेकिन सभी प्रयासों का परिणाम विफल हो गया और प्रयासों को दरकिनार करते हुए कईं कांग्रेसियों ने बीजेपी का हाथ थाम लिया ।
और तो और इधर हल्द्वानी में भी कांग्रेस के पंजे से कईं नेता निकल कर भाजपा में शामिल हो गये हैं । । भाजपा के नैनीताल लोक सभा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि उनके पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत बनायें। शायद यही बात लोगों को भा गयी है। इसका असर लोंगो पर कुछ ऐसा दिखा कि आज ही तमाम जनप्रतिनिधियों समेत तीन सौ लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बरेली रोड स्थित बैंकट हाल में हुुये कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुये कहा कि इससे भाजपा और मजबूत होगी। इस दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख तारा सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य किरन जोशी, ग्राम प्रधान धौलाखेड़ा महेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान धौलाखेड़ा जयंती नेगी, उप प्रधान धौलाखेड़ा प्रकाश सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद्र पंत, नीरज रावत, निर्मल पंत, भोला चंद्र दुम्का, हरीश सिंह नेगी, केडी पनेरू, भुवन चंद्र जोशी, भूपेश रावत, दया रामपाल, उदय सिंह नेगी, कांतिबल्लभ बमेठा पूर्व प्रधान तल्ली हल्द्वानी बंशी सिंह बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी शंकर जोशी, पूर्व उप प्रधान नंदन बल्लभ कांडपाल,बमेठा, अशोक मेहरा, संतोष गोस्वामी, मोहन भगत आदि शामिल थे।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, मेयर डा.जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, नैनीताल के विधायक संजीव आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद थे।