हल्द्वानीः शहर की एक घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है। रात में घूम रहे तीन कार सवार लोगों ने सड़क पर पैदल घूम रहे युवक को लूट लिया। घटना हल्द्वानी के गौला पुल की है। खबर के अनुसार कार में जा रहे युवकों ने एक युवक को अकेला घूमता देखा और लूट को अंजाम दे दिया। घटना सोमवार की है ।
मध्य प्रदेश में हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब ने दर्ज की शानदार जीत,भिलाई को 27 रनों से हराया
गायत्री नगर गैस गोदाम निवासी विपिन जोशी पुत्र सुरेश चंद्र जोशी को पता चला की गौलापार निवासी उनके रिश्तेदार विनोद दुम्का की तबियत खराब हो गई है जिसके बाद गायत्री नगर निवासी विपिन जोशी उनके रिश्तेदार को अस्पताल में दिखाने का लिए चल दिये। वह गौला पुल पर पहुंचे ही थे कि आल्टो कार यूके 01 टी 2831 में तीन युवक दिखे जिसके बाद तीनों युवको ने विपिन जोशी को विनोद दुम्का के घर तक लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठाकर लूट लिया और बाद में कार से गिरा दिया । घटना के बाद चोटिल विपिन जोशी ने खुद थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि तीन लूटेरों ने उनका महंगा मोबाइल और 1200 रूपये लूट लिए । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चेंकिग की और वायरलैस में घटना के बारे में बताया गया । थानाध्यक्ष दिनेश नाथ मंहत ने बताया कि मंगलवार कि सुबह रेलवे स्टेशन से तीनों आरोपियों को लूट के समान के साथ पकड़ा गया । तीनों आरोपियों की पहचान बलंवत सिंह निवासी खत्याड़ी अल्मोड़ा, शाहरूख निवासी अल्मोड़ा और निहाल सिद्दीकी निवासी अशोका होटल अल्मोड़ा बताया गया है । एसओ ने बताया कि आरोपी बलवंत के खिलाफ पॅाक्सो का मुकदमा दर्ज है । अभी तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।