हल्द्वानीः सूरत में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए आज सुबह चार बजे ट्रेन चलाई गई। इस ट्रेन से 1200 लोग सूरत से कोठगोदाम रेलवे स्टेशन लाए जा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा 462 हल्द्वानी के लोग हैं। वहीं अल्मोड़ा के 119,बागेश्वर के 291,चंपावत के 6,नैनीताल के 48, रानाखेत के 4 और उधमसिंह नगर के 16 लोग शामिल हैं।
बता दें कि डीएम बंसल ने रविवार देर शाम कैंप कार्यालयों में अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने मंडलीय रेल प्रबंधक से कहा कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पेयजल आपूर्ति, पर्याप्त रेलवे पुलिस बल की तैनाती, रेलवे स्टेशन पर लाइट की व्यवस्था, साफ शौचालय, घोषणा के लिए माइक सेट, स्टेशन में प्रवेश और निकासी स्थानों पर रेलवे पुलिस बल की तैनाती करेंगे। जिससे किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
एसडीएम विवेक राय और सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने रविवार को काठगोदाम स्टेशन का जायजा लिया। एसडीएम राय का कहना है कि आने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन व्यवस्था, बसों को भेजने की व्यवस्था आदि की योजना बनाई गई। यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन में 20 से अधिक लगाई जाएंगी। बसों से यात्रियों को क्वारंटीन सेंटर और पहाड़ों के लिए रवाना किया जाएगा। बसें रेलवे स्टेशन परिसर के मुख्य रास्ते से प्रवेश करेंगी, वहीं बाहर दूसरी ओर से निकलेंगी। इसके लिए दीवार तोड़कर रास्ता बनाया जाएगा।
सूरत से काठगोदाम आने वाली ट्रेन खाली वापस भेजी जाएगी। ट्रेन के सभी कोचों को लॉक करने के बाद ही वापस रवाना किया जाएगा। इसमें किसी भी यात्री को नहीं भेजा जाएगा।