Nainital-Haldwani News

रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बना हल्द्वानी का मयंक


हल्द्वानी: रणजी ट्रॉफी में उत्तराखण्ड के बल्लेबाजों का खराब फॉर्म जारी है। एक बार फिर उत्तराखण्ड की टीम 100 रनों के भीतर ऑल आउट हो गई। सर्विसेज के खिलाफ उत्तराखण्ड कीा पहली पारी केवल 83 रन बना पाई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रनों का दिक्षांशु नेगी (21 रन) का रहा। इसके अलावा पूरा स्कोर कार्ड किसी मोबाइल नंबर की तरह लग रहा था।

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर गेंदबाजों ने भरपाई करने की कोशिश की और टीम को पारी की हार से बाहर निकाला। सर्विसेज को उत्तराखण्ड ने 173 रनों पर ढेर कर वापसी की। एक बार फिर लेफ्ट आर्म स्पिनर मयंक मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट अपने नाम किए। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में दूसरी बार उन्होंने पारी में 5 व पांच से ज्यादा विकेट हासिल किए । इसके साथ ही मयंक उत्तराखण्ड की ओर से रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सीजन मयंक ने 15 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से एक फिफ्टी भी निकली है।

मयंक मिश्रा को जब भी टीम ने मौका दिया है उन्होंने अपने आप को साबित किया। वह उत्तराखण्ड की ओर से घरेलू क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ ये कीर्तिमान हासिल किया। टीम में राहिल शाह के होने के वजह से उन्हें कुछ मुकाबलों में बाहर बैठना पड़ा लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने गेम से टीम प्रबंधक के फैसले को गलत साबित किया। सर्विसेज के खिलाफ 6 विकेट हासिल कर मयंक ने टीम की मुकाबले में वापसी कारई लेकिन दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी क्रम तास के पत्तों की बिखर गया। सर्विसेज ने पहली पारी के आधार पर उत्तराखण्ड पर 90 रनों की बढ़त हासिल की थी।

To Top