Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः डेंगू के मरीजों की संख्या 250 के पार, दो वरिष्ठ डॉक्टर भी डेंगू की चपेट में


max face clinic haldwani

हल्द्वानीः शहर में डेंगू के डंक का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। डेंगू के बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं शहर के जाने-माने फिजीशियन और दंत रोग विशेषज्ञ को भी डेंगू हो गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के बुखार के 43 रोगियों की जांच की गई, इनमें से 41 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव मिला। अब तक सुशीला तिवारी में 210 मरीजों में डेंगू का बुखार पॉजिटिव आया है।

बता दें कि शहर के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ.मोहन तिवारी और वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाति सिंघल को भी डेंगू हो गया है। डॉ.तिवारी की प्लेटलेट्स काफी गिर गई हैं और रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल से प्लेटलेट्स मंगाई गई है। दोनों ही डॉक्टरों का घर पर ही इलाज चल रहा है।

वहीं, बेस अस्पताल में डेंगू का एक और मलेरिया का एक मरीज भर्ती है। और बुखार के कुल 49 रोगी भर्ती हैं। सुशीला तिवारी में 29 अगस्त को बुखार के 43 मरीजों के खून का सैंपल की जांच की गई है। इनमें से 41 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव मिला है। सुशीला तिवारी के एमएस डॉ.अरुण जोशी का कहना है कि अस्पताल में बुखार के 79 मरीज भर्ती हैं। वहीं डेंगू के बुखार से पीड़ित तीन मरीजों की स्थिति गंभीर है।

यह भी पढ़ेंः होटल मैनेजमेंट के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताई वजह

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पूजा के दौरान मकान की पाल टूटी, 2 की मौत, 14 घायल

यह भी पढ़ेंः फायरिंग से सहमा देहरादून, दंपती को मारी गोली, पत्नी की मौत, पति घायल

यह भी पढेंः दरिंदगी की हद पार, 2 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

यह भी पढेंः हल्द्वानीः आईटीबीपी भर्ती में तबीयत बिगड़ने के बाद, युवक ने 14 दिन बाद दम तोड़ा

यह भी पढेंः हल्द्वानीः कैंसर से जंग जीतकर, क्रिकेट के मैदान में करी वापसी, दिल छूने वाली कहानी

To Top