हल्द्वानी: नए ट्रैफिक रूल ने लोगों को परेशान कर दिया है। नए ट्रैफिक नियम के लागू होने के बाद से जुर्माना 10 गुना बढ़ गया है। देश के कई हिस्सों में नए नियम को लेकर विरोध प्रदर्शन भी चल रहा है। कुछ ऐसे मामले में भी सामने आए हैं, जहां वाहन की मौजूदा कीमत से ज्यादा जुर्माने की कीमत हैं। हल्द्वानी में भी एक चालान सुर्खियों में आ गया है। राजपुरा क्षेत्र निवासी एक युवक का सीपीयू ने 10 हजार का चालान किया है। बाइक सवार का नाम सनी कुमार है। वह घर से राजपुरा रेलवे फाटक तक सब्जी लेने गया था, इतने में ही उसका 10 हजार का चालान कट गया। बताया कि यह चालान बिना हेलमेट में काटा गया।
बाइक सवार ने बतया कि बाइक की कीमत ही 20 हजार है और सीपीयू ने 10 हजार का चालान काटा है। 50 रुपये की सब्जी लेने के चक्कर में 10 हजार का जुर्माना लग गया। चालान कटने के बाद से सीपीयू की कार्रवाई रविवार को चर्चा का विषय बनी रही। अभी तक इतना भारी भरकम चालान हल्द्वानी शहर में देखने को नहीं मिला था। इस बारे में सीपीयू प्रभारी हरकेश कुमार ने कहा कि 10 हजार का चालान काटा गया होगा लेकिन किस जुर्म में ये चालान की धाराओं को देखने के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि यह पुराने नियमों के तहत ही काटा गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पहले युवक की गला काटकर की हत्या, फिर शव जंगल में फेंका
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड सनसनीः कमरे में पंखे से लटका मिला पॉलीटेक्निक के छात्र का शव
यह भी पढ़ेंः MBPG छात्रसंघ चुनाव अपडेट: अध्यक्ष पद पर निर्दलीय राहुल धामी का कब्जा
यह भी पढ़ेंः नैनीतालः पिता ने 6 साल के बेटे को जबरदस्ती पिलाई शराब, रोंगते खड़े कर देगी वजह
यह भी पढ़ेंः रुद्रपुरः पिता ने बेटे को PUBG खेलने से रोका, तो बेटे ने पिता को ही बेरहमी से पीट डाला