हल्द्वानी स्थित DPS Lamachor विद्यार्थियों के हित एवं उनके सर्वांगीण विकास के
प्रति पूर्ण समर्पण का भाव प्रदर्शित करते आया है । इस समर्पण के अन्तर्गत
DPS Lamachor विभिन्न समयानुकूल उपयोगी क्रियाकलापों का आरंभ करता रहता है ।
इन क्रियाकलापों का उद्देश्य विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक, नैतिक,
आध्यात्मिक एवं भौतिक मूल्यों के प्रति मूल्यपरक ज्ञान एवं सजगता प्रदान करना
होता है।
इसी क्रम में विद्यालय ने इस माह प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को वृक्षारोपण
करने के साथ साथ वृक्षों का परिचय एवं महत्व का विषय चयन किया है । यह
कार्यक्रम सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के वृक्षज्ञान एवं वृक्षआवंटन के साथ संपन्न
होगा। जिससे सभी विद्यार्थी पर्यावरण के संदर्भ में वृक्षों के महत्व को भलीभांति
जान सकें और भविष्य में उन वृक्षों में अपना बचपन खोज सकें।
इस प्रकार विद्यार्थी अपने घर समाज में पर्यावरण एवं वृक्षों के महत्व को उजागर
कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान प्रदान कर सकेंगे।
आज कक्षा द्वितीय व कक्षा चतुर्थ के विद्यार्थियों ने खेल प्रशिक्षक श्री भूपेंद्र रावत
जी के सहयोग व संरक्षण में वृक्षारोपण कर वृक्षों के महत्व व संरक्षण का ज्ञान
प्राप्त किया ।