Nainital-Haldwani News

DPS लामाचौड़ में मनाया गया हरेला पर्व, बच्चों ने जाना त्योहार का महत्व

डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ में कुमाऊँनी लोक संस्कृति, हरियाली एवं खुशहाली के
पर्व “हरेला” को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने लोक संस्कृत गीत “हरेला तू आए बारंबार” की सुंदर प्रस्तुति दी। वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने भी “ठंडो रे ठंडो, मेरो पहाड़े को पानी ठंडो,  हवा ठंडी ” पर सुंदर कुमाऊँनी पारिधानिक  प्रस्तुती दी।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ सलाहकार सी.एम.उपाध्याय ने सभी को हरेला संभाषण
के माध्यम से लोक संस्कृति की शुभकामनाएं प्रदान की ।

विद्यालय निदेशक तुषार उपाध्याय, मुख्य शैक्षणिक प्रमुख डॉ एन.एस.भैंसोड़ा ने भी
विद्यार्थियों को इस लोक संस्कृति  पर “जी रया ,जागी रया, दिन बार भैटनै रया”  के पर्व मंत्र से
हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस प्रकार डी.पी.एस हल्द्वानी, लामाचौड़ में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया।

To Top