Nainital-Haldwani News

नैनीताल आईजी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव,मचा हड़कंप


नैनीताल आईजी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव,मचा हड़कंप

नैनीतालः नैनीताल में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। गुरुवार को एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। चार्टन लॉज निवासी युवक आईजी कार्यालय मल्लीताल में तैनात है। पुलिसकर्मी को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। साथ ही के परिवारवालों को क्वारंटाइन करने के साथ ही युवक की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईजी कार्यालय में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को आईजी कार्यालय में तैनात कर्मचारी टेस्ट के लिए बीडी पाण्डे अस्पताल पहुँचे। जहां रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। पीएमएस डॉ केएस धामी का कहना है कि पॉजिटिव युवक को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर उनके आईटीपीसीआर सेम्पल परीक्षण को भेजे गए है।

Join-WhatsApp-Group

नैनीताल जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को जिले में 60 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसमें बेस अस्पताल की पैथोलॉजी लैब के डॉक्टर समेत 12 कर्मचारी, चार पुलिसकर्मी समेत नैनीताल के बैंककर्मी भी शामिल हैं। वहीं एसटीएच में दो गंभीर मरीजों की मौत हो गई थी। बुधवार को आई रिपोर्ट में ही पैथोलॉजी लैब के डॉक्टर समेत 12 कर्मचारी संक्रमित पाए गए। इसके चलते लैब तीसरे दिन भी बंद रही।

To Top