हल्द्वानीः सोशल मीडिया के वजह से कई बार देखा जाता है कि प्रेम प्रसंगों के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं सोशल मीडिया कई बार रिश्तों के लिए खतरनाक भी साबित होता है। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है। जहां एक युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली के युवक से प्यार हुआ। कई बार संबंध बनाने के बाद युवक अब शादी से इनकार कर रहा है। युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बता दें कि बनभूलपुरा क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को बताया कि 2018 में एक वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से उसका संपर्क दिल्ली निवासी मोहम्मद अकरमुल हक से हुआ। इसके बाद फेसबुक के माध्यम से दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई। मोबाइल में संपर्क होने के बाद दोनों में प्यार हो गया। अकरमुल हक 27 अगस्त 2018 को हल्द्वानी आया। यहां दोनों की मुलाकात एक होटल में हुई। उसने युवती के सामने होटल में शादी का प्रस्ताव रखा। 1-2 जनवरी 2019 को आरोपी ने उसे फिर होटल में बुलाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने युवती को दिल्ली स्थित एक होटल में बुलाया। 26 से 29 जून 2019 तक दोनों वहां एक होटल में रुके। आरोप है कि युवक ने वहां भी शारीरिक संबंध बनाए। शादी की बात पूछने पर उसने युवती को कोर्ट मैरिज करने का भरोसा दिलाया।
इसके बाद अकरमुल ने शादी के लिए छह महीने का समय मांगा। इसके बाद उसने युवती से संपर्क करना छोड़ दिया। युवती ने रविवार को वनभूलपुरा पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी अकरमुल हक के खिलाफ धारा 376 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार का कहना है कि जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई करेगी।