हल्द्वानी: क्रिकेट मान्यता मिलने के बाद ट्रायल का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड ने अपनी जिला इकाइयों को पंजीकरण फॉर्म उपलब्ध करा दिए हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने उत्तराखंड में क्रिकेट संचालन की जिम्मेदारी क्रिकेट एसोसिएशन को दे दी है। यह पहला मौका होगा जब राज्य की क्रिकेट टीम का पूर्ण संचालन एक संघ द्वारा किया जाएगा।
इस बारे में नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दीपक मेहरा ने जानकारी दी कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ( वनडे) के लिए राज्य क्रिकेट टीम का चयन होना है। नैनीताल जिले के पंजीकरण फॉर्म तिकोनिया स्थित जिला एसोसिएशन के ऑफिस में उपलब्ध है। इच्छुक खिलाड़ियों को 26 अगस्त तक फॉर्म जिला ऑफिस में जमा करना होगा। जिला टीम का चयन हल्द्वानी में ओपन ट्रायल के माध्यम से 28 और 29 अगस्त को होगा। इसके बाद कुमाऊं मंडल के ट्रायल काशीपुर के हाइलेंडर क्रिकेट ग्राउंड में होंगे। वहीं अंतिम टीम का चयन राजधानी देहरादून में होगा।