Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी नवीन मंडी में लगा सुरक्षा कवच, सेनेटाइजर टनल से होकर गुजरना होगा-VIdeo

Ad

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते प्रशासन द्वारा लगातार सुरक्षा के कदम उठाए जा रहे हैं। शहर में सुबह 7 से 1 बजे तक लोगों को जरूरी सामान लेने के लिए लॉकडाउन में छूट दी जाती है। कई स्थान ऐसे हैं जहां पर भीड़ लगातार बनी रहती है। नवीन मंडी में भी कुछ ऐसा ही होता है लेकिन अब मंडी में सेनेटाइजर टनल बना दिया गया है। कोई भी व्यक्ति बिना सेनेटाइज हुए अंदर नहीं जा पाएगा। अब मंडी के अंदर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को इस टनल से होकर गुजरना पड़ेगा। टनल पर पहुंचते ही व्यक्ति पूरी तरह सेनेटाइज हो जाएगा।

मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि कुमाऊं की मंडी में यह पहला टनल है। नवीन मंडी से शहर के बड़ी आबादी तक सब्जी व अन्य चीजें पहुंची है। इसके अलावा कई पहाड़ी इलाकों में भी सब्जी सप्लाई की जाती है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और किसी भी तरह की लापरवाही न हो इसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा कई ठोस कदम उठायें जा रहे है। सेनेटाइजर टनल का निर्माण कई दिशों में भी किया गया है जिससे की यह वायरस दूर रहे।

कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी में मंडी समिति ने बैठक हुई थी और इसमें कई बड़े फैसले लिए गए थे। इस दौरान यह फैसला लिया गया की मंडी में सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक फल सब्जी के थोक व्यापार किया जाएगा। मंडी अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा लगातार कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए फुटकर व्यापारियों पर अभी आगे प्रतिबंध जारी रहेगा। इसके अलावा उचित दाम में फल सब्जी उपलब्ध कराने के निर्देश भी मंडी समिति की बैठक में दिए गए।

https://www.facebook.com/JOSHISRK/videos/2916771611736339/
Ad
To Top