Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर एसडीएम ने मारा छापा, निकली कमियां


हल्द्वानीः डीएम ने जब से जिले का कार्यभार संभाला हैं तो वह शहर की चरमरा चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए आए दिन बड़े कदम उठा रहें हैं। अब डीएम के निर्देश पर एसडीएम विवेक राय ने सोमवार को शहर के कई अल्ट्रासाउंड केंद्रों में छापेमारी की। एसडीएम ने पीसीपीएनडीटी के तहत इन सभी केंद्रों में छापेमारी की। छापेमारी में कई केंद्रों पर दस्तावेजों के रखने में कमियां मिली हैं।

max face clinic haldwani

बता दें कि जिला निरीक्षण समिति अचानक सोमवार को सांई अस्पताल, चंदन डाइग्नोसिस सेंटर और तिवारी अस्पताल का निरिक्षण करने पहुंची। निरिक्षण करने पर इन केंद्रों के दस्तावेजों में कमियां पाई गई। छापेमारी करने के बाद जिन केंद्रों में कमियां मिली हैं उन सभी को एसडीएम ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं एसडीएम ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों के मालिकों को चेतावनी दी है कि अगर केंद्र में लिंग परीक्षण पर कन्या भ्रूण हत्या की शिकायत सामने आई तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी।  


यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान से खुशखबरी, हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने बनाई टीम इंडिया में जग

लालकुआं सूरज हत्याकांड का खुलासा, 3 ITBP जवान गिरफ़्तार, हुई थी मारपीट

शिक्षा के क्षेत्र में किया बड़ा काम, अब देवभूमि की टीचर का राष्ट्रपति करेंगे सम्मान

शराब पीकर चल रहा था वाहन, CPU ने रोका तो हेलमेट से किया वार, फाड़ दी वर्दी

खेलों में भी था जेटली का बड़ा मान, सलामी बल्लेबाज को शादी के लिए दिया था अपना घर

To Top