नैनीतालः सरोवर नगरी की खूबसूरती पुरी दुनिया में फैमस है। सरोवर नगरी की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए लाखों पर्यटक रोजाना यहां का दीदार करते हैं। नैनीताल पर्यटकों को वो हर चीज का आनंद प्राप्त करवाता है जिसकी वेे कल्पना करते हैं। सुदंर पहाड़ियों से लेकर नैनी झील पर्यटकों का मन मोह लेती है। पर्यटक यहां की सुदंरता को अपने कैमरे में कैद करते हैं। वहीं यहां आए पर्यटक खूब सारी सेल्फी भी क्लिक करते हैं। और अब नैनीताल आने वाले पर्यटकों को एक और बड़ा तोहफा मिला है। आपने देखा होगा की बड़े बड़े शहरों में पर्यटक शहर के नाम के बोर्ड के आगे सेल्फी क्लिक करवाते हैं। और अब नैनीताल आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग नैनीताल नाम के बोर्ड के साथ सेल्फी ले सकेंगे। जी हां, आपने सही सुना… नैनीताल में “I love Nainital” का साईन बोर्ड लगाया गया है।
बता दें कि झील विकास प्राधिकरण की ओर से नैनीताल के तल्लीताल में गांधी प्रतिमा के पास “I love Nainital” का साईन बोर्ड लगाया गया है। नैनीताल झील विकास प्राधिकरण की ओर से सरोवर नगरी में विभिन्न स्थानों पर सौन्दर्यकरण का काम किया जा रहा है। इसके चलते ये स्पेशल बोर्ड लगाया गया है। ताकि स्थानीय लोगों के साथ साथ नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटक भी इस बोर्ड के साथ सेल्फी ले सकें। इस बोर्ड को बनाने में एक दिन का वक्त लगा है। और इसकी खास बात ये है कि नैनीताल शहर में ये पहला आधिकारिक रूप से बना सेल्फी प्वाइंट है।
सेल्फी प्वाइंट हमेशा से ही लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। लोग सेल्फी प्वाइंट जाकर तरह-तरह की सेल्फी लेते हैं और उन पलों को हमेशा अपनी दिल में कैद कर लेते हैं। और अब नैनीताल में सेल्फी प्वाइंट बनने से यहां आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग इसका लुत्फ उठा सकेंगे।