Nainital-Haldwani News

पहाड़ी छोरों के जज्बे को सलाम,बीमार महिला को डोली पर बैठाकर पहुंचाया अस्पताल


पहाड़ी छोरों के जज्बे को सलाम,बीमार महिला को डोली पर बैठाकर पहुंचाया अस्पताल

यूं तो देवभूमि उत्तराखंड पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। लेकिन आज भी यहां के कुछ गांव ऐसे हैं जहां खूबसूरत वादियां तो हैं लेकिन चलने के लिए सड़क नहीं हैं। इसके चलते कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। एक बार फिर सड़क न होने के वजह से नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कई किमी लंबा सफर पैदल तय करना पड़ रहा है।सोमवार को क्षेत्र की एक बीमार महिला को युवाओं ने पथरीले रास्तों व नदी-नालों काे पार कर 15 किमी की पैदल चलकर डोली में अस्पताल पहुंचाया। बीमार महिला का उपचार चल रहा है।

बता दें कि ओखलकांडा विकासखंड के कूकना ग्राम सभा निवासी उमा देवी को कई दिनों से तेज बुखार है। सोमवार सुबह उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। आसपास कोई सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों ने उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाने का फैसला किया। 28 साल की उमा देवी को डोली में रखकर ग्रामीण सोमवार सुबह गांव से चले। 15 किमी. की पैदल दूरी तय करने में उन्हें करीब चार घंटे का वक्त लगा।पथरीले रास्तों को पार कर उमा देवी को चंपावत जिले के रीठा साहिब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है। उमा देवी को डोली की मदद से अस्पताल पहुंचाने वाले युवाओं में नवीन सिंह धौनी, नरेंद्र धौनी, दीवान सिंह धौनी, खीम सिंह धौनी, सुरेंद्र सिंह धौनी, चंचल सिंह धौनी, दीपक सिंह व हेमचंद्र आदि शामिल रहे।

Join-WhatsApp-Group
To Top