हल्द्वानी: Edumount इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय मैथ्स ओलिंपियाड में अपना परचम लहराया। 17 दिसंबर को आयोजित अंतराष्ट्रीय मैथ्स ओलिंपियाड प्रतियोगिता जिसमें देश विदेश के 45,000 स्कूल्स ने भाग लिया, जिसमें हल्द्वानी बरेली रोड स्थित एड्यूमॉन्ट इंटरनेशनल स्कूल के भव्य आसवानी जिनको अंतरराष्ट्रीय द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ अंतरराष्ट्रीय मैथ्स ओलिंपियाड द्वारा 1000 रुपए उपहार व अंतरराष्ट्रीय सिल्वर मेडल से सम्मानित किया।
कक्षा २ के अब्दुल समद जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया उन्हें भी अंतरराष्ट्रीय मैथ्स ओलिंपियाड द्वारा 1000 रुपए उपहार व अंतरराष्ट्रीय ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया। इसके अलावा विद्यालय की कक्षा 1 की आरोही ठाकुर जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आठवा स्थान प्राप्त किया को अंतरराष्ट्रीय मैथ्स ओलिंपियाड द्वारा 1000 रुपए उपहार व मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया। इन विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय व अपने हल्द्वानी क्षेत्र का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।