Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में 8 कंटेनमेंट जोन,मूवमेंट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, पूरी लिस्ट देखें


हल्द्वानी में 8 कंटेनमेंट जोन,मूवमेंट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, पूरी लिस्ट देखें

हल्द्वानी: शहर में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शहर के 8 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। पहला कंटेनमेंट जोन पालम सिटी कॉलोनी हैं, जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने उसे सील कर दिया है। इसके बाद 7 नए कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस लिस्ट में जीएसटी कार्यालय और पोस्टऑफिस भी शामिल है।

इन दोनों सरकारी दफ्तरों के अलावा  गौजाजाली उत्तर, गौजाजाली गणपति विहार, लाइन नंबर 17, इंदिरा नगर मोहम्मदी चौक, रामपुर रोड स्थित आनंदलोक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इन सभी इलाकों में मूवमेंट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। लोगों की सैंपलिंग की जाएगी और स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।  इसमें करीब 30 हजार लोग प्रभावित होंगे।

Join-WhatsApp-Group

प्रशासन का कहना है कि अगला फैसला स्‍क्रीनिंग में सामने आने वाले रिजल्‍ट के हिसाब से किया जाएगा। किसी के संदिग्‍ध लगने पर उसका सैंपल लिया जाएगा। कोरोना के ताजा मामले आने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमा खास सतर्कता बरत रहा है। बढ़ते मामलों के बाद लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है।

हल्द्वानी व पास के क्षेत्र में पिछले दिनों कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। रेस्ट्रो मालिक के अलावा भाजपा के दो बड़े नेता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि जीएसटी कार्यालय और पोस्ट ऑफिस भी कोरोना वायरस से अछूता नहीं रह पाया। सरकारी दफ्तरों में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा चिंतित करते हैं। इनमें लगातार आम लोगों की एंट्री होती रहती है और कोरोना वायरस के फैलने का डर भी ज्यादा रहता है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही राज्य सरकार ने शनिवार-रविवार को लॉकडाउन लगाया हुआ है। दो दिन का लॉकडाउन 20 जुलाई को खुलेगा।

To Top