Nainital-Haldwani News

अनलॉक-4 शुरू, हल्द्वानी में रात 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें


अनलॉक-4 शुरू, हल्द्वानी में रात 11 बजे तक खुलेगी शराब की दुकानें

हल्द्वानी: अनलॉक-4 की व्यवस्था पूरे देश में लागू हो गई है। अनलॉक-4 के शुरू होने के बाद लोगों को पहले से कुछ राहत मिली है। उत्तराखंड आने और जाने के लिए ई-पास का झनझट खत्म हो गया है। इसके अलावा दुकाने खुलने व बंद होने के वक्त में भी बदलाव हुआ है। इसी के तहत शासन की ओर से आबकारी महकमें को भी आबकारी नीति के तहत निर्धारित समय पर दुकानें खोलने व बंद करने के लिए निर्देश मिले हैं। अब नगर निगम क्षेत्र में मौजूद शराब की दुकाने सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगी। नगर निगम के बाहरी क्षेत्र में रात 10 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। शासन की ओर से सिग्नल मिलने के बाद आबकारी महकमें ने नीति के तहत दुकानें को खोलने व बंद करवाना शुरू कर दिया है। बता दें कि इससे पहले अनलॉक-3 में शराब की दुकाने सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक खुल रही थी। देशभर में एक सितंबर से अनलॉक-4 लागू हुआ है। उत्तराखंड में मुख्य फैसलों पर गौर करें तो बाहर से आने वाले लोगों को तीन दिन की बजाय अब चार दिन की एनटीपीसीआर निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट पर छूट मिलेगी। स्मार्ट सिटी की वेबसाइट http://dsclservices.org.in/apply.php पर पंजीकरण की शर्त को बरकरार रखा गया है। 

This image has an empty alt attribute; its file name is himalaya-school-haldwani.jpeg

उत्तराखंड में नहीं रूक रहे कोरोना वायरस के मामले

राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 831 नये केस सामने आए। 12 मरीजों की मौत हुई। कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23011 पहुंच गई है। एक्टिव केस 7187 हैं। सबसे ज्यादा केस देहरादून में 205, हरिद्वार में 163, नैनीताल में 131 आए। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 34 केस अल्मोड़ा, दस बागेश्वर, तीन चमोली, 24 चंपावत, 85 पौड़ी, 13 पिथौरागढ़, 13 रुद्रप्रयाग, 76 टिहरी, 63 यूएसनगर, 11 उत्तरकाशी में सामने आए। 502 मरीज ठीक भी हुए। कुल 15447 ठीक हो चुके हैं। 10821 सैंपल जांच को भेजे गए। 14992 सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। डबलिंग रेट राज्य में 22.64 दिन पहुंच गया है। रिकवरी रेट 67.13 और संक्रमण दर 5.60 प्रतिशत पहुंच गई है। ऋषिकेश एम्स में सात और पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हुई। 

Join-WhatsApp-Group
This image has an empty alt attribute; its file name is HALDWANILIVE-scaled.jpg
To Top