Uttarakhand News

लखनऊ में आयोजित होगी राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी, हल्द्वानी के दीक्षांत बनेंगे हिस्सा

Ad

Haldwani News: वॉल्यूम.आर्टस्पेस (Volume.Artspace) की पहली वार्षिक राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत में आयोजित की जाएगी। वॉल्यूम.आर्टस्पेस एक राष्ट्रीय उभरता हुआ कलाकार समूह है, जिसकी स्थापना दीक्षांत राजपाल ने की थी। दीक्षांत हल्द्वानी से हैं और उन्होंने भारत भर में विभिन्न प्रदर्शनियों में भाग लिया है। इस समूह का मुख्य उद्देश्य विश्व स्तर पर सभी युवा कलाकारों को शामिल करना और विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शनियों और कार्यशालाओं का आयोजन कर, उन्हें बढ़ावा देना है। साथ ही, वरिष्ठ कलाकारों के मार्गदर्शन में अपने कौशल को निखारना भी है। इस समूह में चित्रकार, मूर्तिकार, प्रिंटमेकर, फोटोग्राफर, लेखक आदि शामिल हैं।

इस समूह की पहली राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी कला स्रोत आर्ट गैलरी, अलीगंज, लखनऊ, भारत में आयोजित की गई है। जय कृष्ण अग्रवाल और एस.के. प्रणाम सिंह (प्रख्यात कलाकार) 21 जुलाई को शाम 5:00 बजे शो का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी में पंजाब, दिल्ली, वडोदरा (गुजरात), राजस्थान, कोलकाता, हलद्वानी, वाराणसी आदि के कलाकार 21 जुलाई से 25 जुलाई तक लगातार पांच दिनों तक अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे। कलाकारों द्वारा पेंटिंग, मूर्तियां, प्रिंटमेकिंग, फोटोग्राफी आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।

यह प्रदर्शनी कलाकारों को आगे बढ़ने और उनके कौशल को निखारने में मदद करेगी। इस प्रदर्शनी में, दो अतिथि कलाकारों को अपनी पेंटिंग प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिनमें डॉ. राजीव मंडल (सहायक प्रोफेसर, ललित कला विभाग, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) और श्री मनिन्द्र चंद्र पाल (प्रख्यात कलाकार, कोलकाता) अपनी पेंटिंग प्रदर्शित करके युवा कलाकारों का मार्गदर्शन करेंगे। .

इस प्रदर्शनी में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। आपकी उपस्थिति इस आयोजन को और भी बेहतर बनाएगी। अपनी कलाकृतियों के माध्यम से प्रदर्शित युवा कलाकारों की मनमोहक अवधारणाओं और कौशल को देखने के लिए इस प्रदर्शनी में अवश्य जाएँ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top