हल्द्वानीः शहर का विख्यात सुशीला तिवारी अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। सुशीला तिवारी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती पत्नी को घर से खाना देने पहुंचे पति को एसटीएच परिसर में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने रौंद दिया। परिसर में मौजूद पुलिस व स्टाफ तुरंत घायल को लेकर अस्पताल के अंदर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान एंबुलेंस चालक गाड़ी में ही नही था। गाड़ी को निजी अस्पताल का कर्मचारी चला रहा था।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदक इंटरव्यू में पास होंगे तो लोन भी जल्द पास होगा
बता दें कि रुद्रपुर के वार्ड 6 जगतपुरा निवासी उत्तम सरकार (52) की पत्नी रेनू सरकार छह दिन पहले जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद से एसटीएच के डी ब्लॉक स्थित वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। रविवार देर शाम दिनेशपुर निवासी दामाद हरेंद्र के साथ पति बाइक से पत्नी को खाने का सामान देने आया था।और उत्तम पेड़ के नीचे बैठ गया। इसी दौरान काशीपुर से मरीज को लेकर आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने उत्तम को रौंद दिया। उत्तम पेड़ और एंबुलेंस के बीच में फंस गया। यह देख परिसर में हड़कंप मच गया। इसके बाद गंभीर को अस्पताल के अंदर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः अनलॉक-3 की गाइडलाइन का राज्य सरकार ने किया उल्लंघन, गृह सचिव ने लिखी चिट्ठी
मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह बिष्ट का कहना है कि फिलहाल चालक व निजी अस्पताल के कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जिस एंबुलेंस ने उत्तम को टक्कर मारी वह काशीपुर के उजाला अस्पताल से एक गर्भवती को लेकर एसटीएच आई थी। चालक महिला को लेकर अंदर पहुंचा। जिस पर परिवारवालों ने उसे पर्ची कटवाने भेज दिया। एंबुलेंस में अस्पताल के नर्सिंग डिपार्टमेंट में काम करने वाला कर्मचारी बैठा था। इस बीच किसी ने गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा। कर्मचारी ने चालक को बुलाने की बजाय खुद ही एंबुलेंस चला दी। और उत्तम एंबुलेंस की चपेट में आ गया।