Nainital-Haldwani News

सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 11 जून से शुरू होगी OPD, जरूर नोट करें टाइमिंग

सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 11 जून से शुरू होगी OPD, जरूर नोट करें टाइमिंग

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामलों में कमी के सामने आने के बाद कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल में अन्य मरीजों का भी इलाज अब हो पाएगा। हॉस्पिटल में अब जल्द ओपीडी शुरू करने की तैयारी चल रही है। ओपीडी को 11 जून से शुरू करने का फैसला किया गया है।

दूसरी ओर कोरोना संक्रमित मरीजों को अब राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाए गए कोविड-19 केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा। कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ कम हुआ है और उसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

Join-WhatsApp-Group

जानकारी के मुताबिक सुशीला तिवारी अस्पताल में 11 जून से सभी विभागों की ओपीडी सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक संचालित की जाएगी। डॉ सीपी भैसोड़ा प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय को अस्थाई रूप से कोविड-19 चिकित्सालय बनाया गया है।

अब कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं जो अच्छे संकेत हैं। सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में आमजन की चिकित्सा संबंधी समस्याओं को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने विभिन्न विभागों के चिकित्सकों से विचार-विमर्श करने के बाद 9 जून बुधवार से राजकीय मेडिकल कॉलेज के जनरल बी0सी0 जोशी कोविड चिकित्सालय में कोविड मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

11 जून शुक्रवार से डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में समस्त विभागों की ओ0पी0डी0 पूर्व की भॉति सामान्य रूप से प्रातः 9 से अपरान्ह 3 बजे तक संचालित करने का निर्णय लिया है।

To Top