Nainital-Haldwani News

1 सितंबर से गुलजार होगी नैनीझील,नए रोमांच के साथ पर्यटक कर सकेंगे Boating


नैनीतालः सरोवार नगरी की खूबसूरती की पूरी दुनिया दिवानी है। हजारों लोग हर साल यहां की सुदंरता का दीदार करने आते हैं। यूं तो सरोवर नगरी की हर एक चीज आपका मन मोह लेती है। लेकिन सरोवर नगरी की जान यहां की झील है। पर्यटक जैसे ही सरोवर नगरी पहुंचता है तो वो सबसे पहले यहां की झील को अपने दिल में हमेशा के लिए बसा लेता है। नैनीताल आने वाले पर्यटक नैनीझील का आनंद तो लेते ही हैं, साथ ही वे झील में नौकायान का आनंद भी लेते हैं। लेकिन लॉकडाउन के वजह से झीम में नौकायन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। लेकिन अब नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पर्यटक जल्द ही नैनीझील में नौकायान का आनंद ले सकेंगे। इस संबंध में सोमवार को नाव संचालन समिति के पदाधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी और ईओ अशोक वर्मा से मुलाकात की। साथ ही नौका संचालन के लिए अनुमति मांगी

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि वह भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए नौका संचालन करेंगे। नाव चालकों का कहना है कि अब पर्यटक नैनीताल आने लगे हैं। कई पर्यटक नौकायन के लिए पूछते हैं। पालिका से अनुमति मिल चुकी है। और अब एक सितंबर से नौका संचालन किया जाएगा। वहीं ईओ अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि नाव चालकों को कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन देने के बाद शर्तों के साथ नौकायन की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन चालकों की यूनियन ने यह कहकर मना कर दिया था कि इतनी शर्तों के चलते नौकायन करना बहुत कठिन है। पर अब गाइडलाइन का पालन करते हुए एक सितंबर से नौका संचालन शुरू होगा।

Join-WhatsApp-Group

pc-makemytrip.com

pc-in.pinterest.com

To Top