रामनगर: चोरी से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जो आपकों हंसने पर मजबूर कर देगा। धर्मपुर नफनिया गांव में देर रात हाथ साफ करने के इरादे से चोर घुसे लेकिन ग्रामीणों के जगने के बाद वह डर के मारे भाग गए। ग्रामीणों ने चोरों के पकड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली पर सुराग मिल गया। चोर ग्रामीणों से बचने के चक्कर में अपनी स्कूटी गांव में ही भूल गए।
जानकारी के अनुसार रात डेढ़ बजे के करीब धर्मपुर नफनिया गांव में चोर घुसे। अमर सिंह नाम का व्यक्ति जो बगीजे में कार्य करता है उसने दो युवकों को घरों के आसपास घूमते हुए देखा। शक होने पर अमर सिंह ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद सभी घरों की लाइट खुल गई और सभी जाग गए। पकड़े जाने व मार खाने के डर से चोरों ने वहां से भागना जरूरी समझा लेकिन जल्दीबाजी में चोर अपनी स्कूटी को छोड़कर फरार ही गए। इस बारे मे जानकारी ग्रामीणों को सुबह लगी जब उन्होंने क्षेत्र में एक लावारिस स्कूटी देखी।
ग्रामीणों का कहना है कि चोरों के पास मालवाहक टेंपो भी था जो उन्होंने दूर खड़ा किया था। वह उसी से फरार हुए हैं। पुलिस को ग्रामीणों ने घटना की सूचना दे दी है। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लिया है और मामले जांच में जुट गई है। स्कूटी काशीपुर के किसी व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। फिलहाल युवक किस इरादे से गांव में घुसे थे यह तो उनके पकड़े जाने के बाद ही सामने आ पाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: होटल में मिली 16 वर्षीय किशोरी की लाश, गायब है साथ में आया लड़का!
यह भी पढ़ें: नैनीताल रोड पर हद ही हो गई, नशेड़ियों ने पति को पीटा और पत्नी के कपड़े फाड़े
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु से रुद्रपुर पहुंचा खिलाड़ी निकला कोरोना संक्रमित, 10 दिन के लिए हुआ ISOLATE