Haridwar News

हरिद्वार जिले के सभी स्कूल 15 अप्रैल तक रहेंगे बंद, DM ने जारी किया आदेश


हरिद्वार: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। हरिद्वार में प्रशासन द्वारा स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं। 15 अप्रैल तक के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि इस दौरान हरिद्वार में कुंभ भी चल रहा है। जिसकी वजह से कोरोना बढ़ने का खतरा है।

कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़कते जा रहे हैं। उत्तराखंड में स्थिति बद से बदतर हो रही है। देहरादून और हरिद्वार जिला संक्रमितों के मामले में प्रदेश में शीर्ष पर बने हुए हैं। इन्हीं सब कारणों की वजह से हरिद्वार के प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: पवनदीप राजन कोरोना संक्रमित पाए गए… इंडियन आयडल की कैसे होगी शूटिंग

यह भी पढ़ें: ड्रीम 11 ने खोली नैनीताल के हरीश की किस्मत, IPL से पहले जीते 2.5 लाख रुपए

हरिद्वार में तल रहे महाकुंभ में बी श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए डीएम सी रविशंकर ने अहण निर्णय लिया है। डीएम ने कहा है कुंभ मे आने वाली भीड़ को देखते हुए सारे स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रखे जाएं।

इस फैसले के बाद अब हरिद्वार में सभी स्कूल 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बंद रखेंगे। बता दें कि सभी संबंधित अधिकारियों को आदेशों का पालन करने की बात कही गई है। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर जिले में शांतिजनक माहौल बनाए रखने के लिए ज़रूरी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, इन जिलों की हालत नाजुक

यह भी पढ़ें: ईमानदारी को सलाम, हल्द्वानी बाजार में मिला कीमती IPHONE वापस लौटाया

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट का आदेश, कार में अकेले बैठने पर भी पहनना होगा मास्क वरना होगा चालान

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों का सतपाल महाराज ने किया खंडन,वीडियो जारी हुआ

To Top