National News

तमिलनाडु में भारी बारिश जारी, आठ लोगों की मौत


नई दिल्ली: तमिलनाडु में चेन्नई समेत सभी तटीय जिलों में शनिवार को भी लगातार आठ दिनों से हो रही बारिश जारी है | चेन्नई में पिछले 24 घंटो में 18 .3 सेमी बारिश हुई जोकि 1 दिसंबर 2015 की बाढ़ के बाद एक दिन मे सबसे ज्यादा बारिश है | भारी बारिश के बाद तमिलनाडु के तटीय जिलों में बाढ़ के हालत है | भारी बारिश के कारण अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है | स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और ऑफिसेस में छुट्‌टी कर दी गई है। वहींराज्य में होने वाली परीक्षाएं भी टाल दी गई है । तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई में 12 हजार आईटी और अन्य कंपनियों में छुट्‌टी के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार के मुताबिक, बारिश से करोड़ों के प्रोजेक्ट रुक गए है |


राज्य सरकार ने हर जिले में रेस्क्यू की निगरानी के लिए 1 मंत्री और 3 अफसरों की टीम बनाई है। जिले को 15 जोन में बांटा है। वहीं, मौसम विभाग ने 6 नवंबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Join-WhatsApp-Group

 

 

 

 

 

image source:dainikbhaskar.com

To Top