हल्द्वानी: बारिश ने प्रदेश के लगभग हर इलाके में दस्तक दे दी है। कई जगहों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है। लगातार बारिश से बीती शाम तक लगभग 250 सड़कें बंद रहीं। बता दें कि उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना है।
दरअसल मौसम विभाग का पुर्वानुमान काफी हद तक सही साबित हुआ। जिसके चलते नैनीताल समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है। विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट तो सटीक साबित हुआ। अब विभाग ने 21 व 22 जुलाई के लिए नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत व पौड़ी के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तरकाशी में सर्वाधिक 185 एमएम तो हल्द्वानी में भी 150 एमएम बारिश हुई। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी भारी से बहुत भारी बारिश, आकाशीय बिजली के साथ अलग अलग इलाकों में तीव्र बौछारें पड़ सकती है। मध्यम भूस्खलन, चट्टान खिसकने, सड़कें अवरुद्ध होने, नदी नालों में अतिप्रवाह जैसी घटनाओं की आशंका के बीच सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 24 IAS ऑफिसरों के तबादले, UPCL के मैनेजिंग डायरेक्टर बनें दीपक रावत
यह भी पढ़ें: दोनों वैक्सीन लगा ली है तो उत्तराखंड में नहीं होगी रोकटोक, गाइडलाइन जारी
बता दें कि सोमवार को भारी बारिश के बाद राज्य में 179 सड़कें बंद हुई जिससे कुल बंद सड़कों की संख्या 315 पहुंच गई। बाद में 65 सड़कों को खोल दिया गया था। जिसके बाद बंद सड़कों की संख्या 250 रह गई है। लोनिवि के आंकड़ों के मुताबिक की राज्य में कुल 126 सड़कें बंद हैं जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 124 सड़कें बंद चल रही हैं।
लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा के अनुसार सोमवार देर शाम तक सड़कों को खोलने के काम में 374 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से सड़कों को खोलने के काम में भारी मुश्किलें हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: युवा साथियों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में होने जा रही है 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: क्रिकेट ग्राउंडमैन अमित लाल का निधन, परिवार को है आपकी सहायता की जरूरत
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन मर्यादा: उत्तराखंड पुलिस करेगी जंगलों में पार्टी करने वालों के चालान
यह भी पढ़ें: नैनीताल बॉर्डर से 267 पर्यटक वापिस लौटाए, इधर शहर में घूम रहा था एक संक्रमित