Uttarakhand News

उत्तराखंड: घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल, इन तीन जिलों में बारिश के बन रहे हैं आसार

Uttarakhand news: Weather news: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। राज्य के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य के आठ जिलों में आज 25 जुलाई को अधिकांश क्षेत्रों पर बारिश की संभावना है। वहीं इनमें से तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ( Yellow alert in uttarakhand )

इन तीन जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के तीन जिलों देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं पर तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए हैं। और लोगों से पहाड़ी इलाकों और नदियों, नालों के पास न जाने की अपील की जा रही है। ( Heavy rainfall alert in uttarakhand )

Join-WhatsApp-Group

ऐसा रहेगा तापमान

देहरादून में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की संभावना है। उधर, बुधवार को देहरादून के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

To Top