Uttarakhand News

उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी, इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश


Uttarakhand news: Wether news: Heavy rainfall: उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर सड़कें पानी से भर गई हैं, तो कई घरों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बारिश का कहर अभी थमने नहीं वाला हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में 6 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 6 जुलाई तक पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने घर में रहने की सलाह दी है। ( Heavy rainfall in uttarakhand )

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

इसके साथ ही मौसम विभाग ने टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि 6 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं, इसलिए सभी लोग पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से बचें। राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बहुत ज्यादा बारिश की आशंका जताई है। और ऐसे में पहाड़ी इलाकों में रहने वालों को लैंडस्लाइड से बचने की खास चेतावनी दी गई है। भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले में कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों की 4 जुलाई को छुट्टी के निर्देश दिए हैं। ( Heavy rainfall in uttarakhand till 6th july )

Join-WhatsApp-Group

To Top