हल्द्वानी: दो दिन पूर्व नैनीताल रोड में करंट लगने से कमल रावत की मौत हो गई थी। वह ड्यूटी को जा रहे है थे। इसी दौरान हाई वॉल्ट की तार सड़क पर गिरी थी और कमल उसकी चपेट में आ गए । कमल की मौत ने पूरे शहर को झनझोर कर रख दिया है। कमल के पीछे पत्नी, एक लड़का, पिछले महीने दुनिया आई बेटी, माता-पिता और दो भाई हैं। स्थानीय लोग और कमल के परिवार ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। दोषियों को सजा मिले और परिवार के सदस्य को एक विभाग में सरकारी नौकरी मिले, इसकी उन्होंने मांग की है। कमल के घर की आर्थिक हालात अच्छी नहीं है। वह एक निजी हॉस्पिटल में काम करते थे और कमाने वाले एक मात्र व्यक्ति थे। हादसे के बाद विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से सुध नहीं ली और इसकों लेकर भी लोगों में रोष है।
इसी क्रम में हल्द्वानी के लोगों ने कमल के परिवार को आर्थिक मदद के लिए मुहिम शुरू की है। परिवार ने अपना बेटा खोया है और उसकी भरपाई नहीं हो सकती है। लेकिन पैसों के लिए परिवार को हाथ ना फैलाना पड़े इसलिए इस मुहिम को शुरू किया गया है। सोशल मीडिया पर हर जगह कमल रावत के बारे में ही पोस्ट है। एक दूसरे से मदद की अपील की जा रही है। आप भी इस मुहिम का हिस्सा बनें और स्वेच्छा से रावत परिवार की मदद करें।