Rudraprayag News

रक्षाबंधन पर बहन कर रही भाई का इंतजार, केदारनाथ आपदा के बाद 17 दिनों से लापता है हिमांशु


Himanshu Negi Missing : रक्षाबंधन के त्योहार पर उत्तराखंड की एक बहन अपने भाई का इंतजार कर रही है। उसका भाई 31 जुलाई को केदारघाटी में आई आपदा के बाद से लापता है। परिजनों ने सोनप्रयाग में पुलिस थाने में युवक के तलाश के लिए गुहार लगाई है। लेकिन 17 दिन हो गए हैं और अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। ( Himanshu Negi Missing since 31st July )

1 अगस्त को घर आने की कही थी बात

बता दें कि गैरसैंण विधानसभा परिसर से सटे परवाड़ी के रहने वाले हिमांशु नेगी का 31 जुलाई को केदारघाटी में आई आपदा के बाद से अभी तक कोई पता नहीं लग पा रहा है। 30 जुलाई को हिमांशु ने अपने दोस्त के फोन से घर पर मैसेज भेज कर 1 अगस्त को घर आने की जानकारी दी थी। लेकिन अगले ही दिन 31 जुलाई को आयी आपदा के बाद से परिजनों का उससे किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पाया है। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना 3 अगस्त को सोनप्रयाग थाने में दर्ज कराई। इतना ही नहीं 12 अगस्त को थाना गैरसैंण सहित विधायक कर्णप्रयाग और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बेटे हिमांशु को खोजने की गुहार लगाई। ( Himanshu Negi Missing since 31st July after kedarnath disaster)

Join-WhatsApp-Group

31 जुलाई के लापता चल रहा हिमांशु

22 वर्षीय हिमांशु इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद केदारनाथ में नौकरी करता है। हिमांशु के लापता होने से परिवार सदमे में है। वहीं बहन हिमानी भाई का इंतजार कर रही है। और भाई को खोजने के लिए गुहार लगा रही है। वहीं परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन को घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है। और हिमांशु की खोज को लेकर हर संभव प्रयास जारी हैं।

To Top