Nainital-Haldwani News

DPS लामाचौड़: विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के बढ़ावे का दिया संदेश,मंत्रमुग्ध हुआ परिसर


शनिवार को पूरे भारत में हिंदी दिवस मनाया गया। देशभर के स्कूलों में हिंदी भाषा को बढ़ावे को लेकर विभिन्न कार्यकमों का आयोजन हुआ। इस क्रम में हल्द्वानी स्थित डी.पी.एस लामाचौड़ में भी हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा में कार्यक्रमों की  सुंदर अभिव्यक्ति विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कीं गई। कक्षा 10वीं की छात्रा भूमि भक्त ने हिंदी दिवस के महत्व व हिंदी की अनिवार्यता को व्यक्त किया।   

इसके अलावा नवीं की छात्रा प्रेरणा कफलिया  ने सुंदर कविता वाचन कर सभी को मंत्रमुग्ध किया । विद्यालय जहाँ अंग्रेजी भाषा के वर्तमान पारिदृश्यिक उपयोगिता को अंगीकार करता है, वहीं दूसरी ओर हिंदी भाषा के पूर्ण व स्पष्ट ज्ञान की दिशा की ओर भी गतिशील है।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार  ने हिंदी विषयाध्यापकों को, हिंदी दिवस की शुभकामनाएं  प्रदान कीं।

ह भी पढ़ें: डेंगू की चपेट में हल्द्वानी, बुधवार को 6 में पढ़ने वाले छात्र की मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बस, ऑटो और टैक्सी चालक की हड़ताल, लोगों को हो रही है परेशानी

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी लाइवः तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, पुलिस ने इस तरह बचाई जान

यह भी पढ़ें:दर्दनाक सड़क हादसाः बाइक रपटने से हल्द्वानी के छात्र की मौत

यह भी पढ़ें:50 रुपए की सब्जी के चक्कर में हल्द्वानी में युवक का कट गया 10 हजार का जुर्माना

To Top