नैनीताल: नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक होटल संचालक की ओर से बिना आईडी पर्यटकों को होटल में ठहराने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ 10 हजार की चालानी कार्यवाही की। साथ ही होटल संचालकों को बिना आईडी के पर्यटकों को रूम नहीं देने की बात कही। कहा आगे भी इस तरह से औचक निरीक्षण जारी रहेगा।
यह भी पढ़े: फिलहाल पानी सस्ता नहीं होगा,सीएम को रिपोर्ट सौंपेंगे मंत्री मदन कौशिक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में रोडवेज से महिला का पर्स चोरी, पकड़े जाने पर परिचालक हुआ निलंबित
जानकारी के अनुसार रविवार को कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने मल्लीताल क्षेत्र में होटलों व रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। साथ ही होटल व रेस्टोरेंट में अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मल्लीताल क्षेत्र स्थित अनुपम होटल में निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई। इस दौरान होटल संचालक ने होटल का एंट्री रजिस्टर मेंटेन नहीं किया था।
इसके साथ ही दूसरी ओर मुरादाबाद के दो सैलानियों को बिना आईडी अपने होटल में ठहराया हुआ था। जब पुलिस ने इस संबंध में कारण पूछा तो होटल संचालक कई बहाने बनाए। जिस पर कोतवाल अशोक कुमार की ओर से होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर दी। कोतवाल ने बताया कि 83 पुलिस एक्ट के तहत होटल संचालक मो. सलीम के खिलाफ दस हजार का चालान किया गया है। साथ ही खामियों को पूरा करने की हिदायत दी है।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड के लिए अमिताभ बच्चन करेंगे गुजरात वाला काम, सरकार का नया प्लान तैयार
यह भी पढ़े: उत्तराखंड रोडवेज बस में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर,यूनियन की हड़ताल हुई खत्म