हल्द्वानी: कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान शहर में कई अफवाह के केस सामने आए और पुलिस ने कार्रवाई भी की। कोरोना वायरस को लेकर शहर में कोई भी जानकारी सामने आती है तो चंद ही मिनट में वह फेसबुक पर दिखती हैं। कई बार वह जानकारियां मात्र अफवाह होती है। ऐसा ही शहर के विख्यात डॉक्टर त्रिभुवन दत्त शर्मा के साथ हुआ। 22 सितंबर को उनको लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इस अफवाह ने परिवार वालों को काफी परेशान किया। इसका उन्होंने खंडन किया है और क्लीनिक के बाहर पोस्टर चिस्पाया गया है, जिसमें लिखा है कि डॉक्टर साहब स्वस्थ्य हैं और मेडिकल सुविधाएं ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो त्रिभुवन दत्त शर्मा भी मैक्स दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं। वह भी कोरोना से संक्रमित हैं। उनकी प्लाज्मा थैरेपी की तैयारी चल रही है।
गैस गोदाम चौराहा पर डॉक्टर त्रिभुवन दत्त शर्मा का क्लीनिक है। डॉक्टर साहब पूरे हल्द्वानी में काफी विख्यात हैं। दो दिन पूर्व किसी सोशल मीडिया पर उनके संबंध में गलत जानकारी साझा कर दी। ऐसा सुन परिवार के पैरों तले जमीन खिसक कई। उन्होंने तुंरत घटना का खंडन किया और क्लीनिक के बाहर पोस्टर चिस्पाया है कि डॉक्टर साहब ठीक हैं।
क्या लिखा है पोस्टर में….
आप सभी सम्मानित जनों को सहृदय सूचित करते हैं कि डॉक्टर त्रिभुवन दत्त शर्मा जी स्वस्थ्य हैं, तथा वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। अतिशीघ्र वे आप लोगों की सेवा में पुन: उपस्थित हो जायेंगे। 22 सितंबर की देर रात फेसबुक पर एक अराजक तत्व द्वारा डॉक्टर त्रिभुवन दत्त शर्मा जी के संदर्भ में पूर्णत्या गलत व भ्रामक पोस्ट डाली गई है। कृपया ऐसे सामाजिक दागदार व्यक्तियों से सावधान रहें।