National News

फोन पर बात कर रही थी बेटी, मां ने डांटा तो उठाया ऐसा दर्दनाक कदम


नई दिल्ली: माता-पिता हमेशा बच्चों के भविष्य की चिंता करते हैं। गलत करने पर वो उन्हें डांट भी लगाते है। उनकी डांट में चिंता छिपी होती है। कई बार देखने को मिला है कि अभिभावकों की डांट से क्रोधित होकर बच्चे गलत राह व गलत कदम उठा लेते है।  कुछ कदम ऐसे होते हैं जो अभिभावकों को जिंदगी भर का गम दे जाते हैं और वो अपने आप को इस अनहोनी का दोषी मानते हैं। ऐसा ही मामला तेलंगाना के हैदाराबाद से सामने आ रहा है। मां की डांट के बाद युवती इतनी परेशान हो गई कि उसने अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली।

निर्भया रेप केस के 6 साल बाद फिर दरिंदगी से कांपा भारत, उत्तराखण्ड में हैवानियत

घटना हैदराबाद के शंकरपल्ली इलाके की है। खबर के अनुसार  20 वर्षीय बीटेक की छात्रा फोन पर लगातार चैटिंग कर रही थी। इस पर उसकी मां ने उससे सवाल किए। उसकी मां को संदेह था कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से बात करती है। उसने बेटी के हाथ से फोन ले लिया तो देखा वह नये सिम का उपयोग कर रही थी। इसके बाद शुक्रवार को दोनों के बीच बहस हुई। इससे क्रोधित होकर युवती ने खुद को आग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

Join-WhatsApp-Group

फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग खत्म, देवभूमि की जनता के लिए जॉन ने बोली ये बड़ी बात

पुलिस ने रविवार को बताया कि फोन पर लगातार बात करने और चैटिंग करने को लेकर उसकी मां द्वारा सवाल-जवाब करने के बाद से वह परेशान थी। शंकरपल्ली थाने के निरीक्षक एन लिंगैया ने बताया कि वह बीटेक में दूसरे वर्ष की छात्रा थी। उसने शनिवार को अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया और आग लगा ली। उस वक्त घर में वह अकेली थी। छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।मृतक छात्रा अपने भाई और मां के साथ रहती थी। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

नहीं थम रहा है बागेश्वर एक्सप्रेस का कहर ,फिर किया विरोधियों का बुरा हाल, ये है नया कारनामा

To Top