देहरादून: रुद्रप्रयाग को नया डीएम मिल गया है। पिछले हफ्ते शासन ने आईएएस वंदना सिंह का तबादला कर दिया था। वंदना सिंह को अब कुमाऊं मंडल विकास निगम का एमडी व जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। आईएएस अधिकारी मनुज गोयल को रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। गोयल अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात थे। बता दें कि आईएएस वंदना सिंह की बैठक में हिस्सा ना लेने के वह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनसे नाराज थे और इसलिए उनका तबादला कर दिया। उन्होंने मई में ही रुद्रप्रयाग डीएम की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके अलावा गुरुवार को इसके अलावा चंद्र सेमवाल को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास में प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके अलावा रोहित मीणा को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: दुनिया के 5वें सबसे बड़े रोपवे का निर्माण उत्तराखंड में होगा,300 करोड़ का होगा खर्चा
वहीं डीएम समेत राजस्व अधिकारियों की तैनाती की मांग को लेकर जिले के जिला पंचायत सदस्यों ने कलक्ट्रेट पर धरना दिया। कहा कि पिछले एक सप्ताह से जिले में डीएम की तैनाती नहीं हो सकी है, जबकि दो माह से तहसील ऊखीमठ में एसडीएम एवं तहसीलदार का पद खाली है। उन्होंने मुख्यमंत्री से शीघ्र सभी अधिकारियों की तैनाती की मांग की है। हालांकि दोपहर बाद शासन ने रुद्रप्रयाग में डीएम की तैनाती कर दी। आइएएस मनुज गोयल को डीएम बनाया गया है।