Uttarakhand news: Weather news: उत्तराखंड में इस वर्ष भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। भीषण गर्मी के चलते लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लू के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल है। बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में गर्मी ने लोगों के पसीने निकाल दिए हैं। रोजाना गर्मी रिकोर्ड तोड़ रही है। शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ( Uttarakhand weather news )
ऑल टाइम रिकॉर्ड टूट सकता है
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में अगले दो दिन पारे में कमी आने की संभावना नहीं है। अगर ऐसा ही रहा तो ऑल टाइम सर्वाधिक तापमान जो चार जून 1902 को 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा था, इस बार तापमान उसके करीब पहुंच सकता है। और अगर गर्मी बढ़ती गई तो ऑल टाइम रिकॉर्ड भी इस साल टूट सकता है। ( All time record may be broken in uttarakhand if temperature increases )
ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी
पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जनपदों में ऊंचाई वाले स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में रविवार तक लू चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। हल्द्वानी में भी तापमान प्रतिदिन रिकोर्ड तोड़ रहा है। भीषण गर्मी के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। शाम होने पर ही शहर के लोग अपने घरों से बाहार निकल रहे हैं। ( Orange alert issued in uttarakhand )