Team India: Sri Lanka: Hardik Pandya: Gautam Gambhir: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। श्रीलंका दौरा खूब चर्चाओं में है क्योंकि कोच गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट हैं। पहले ही असाइनमेंट में गौतम गंभीर का दम दिखाई दे रहा है। T20 विश्व कप जीतने के बाद कुछ वक्त के लिए ब्रेक की मांग करने वाले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे। माना जा रहा है कि ये गौतम गंभीर के दबाव के चलते हुआ है।
दूसरी और सूर्यकुमार यादव को T20 का कप्तान नियुक्त किया गया है। विश्व कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम के T20 के कप्तान नियुक्त होने की बातें चल रही थी लेकिन गंभीर की पसंद यादव को कप्तान बनाया गया है। वैसे हार्दिक पांड्या चोट के चलते कई बार लंबे वक्त के लिए बाहर हुए ऐसे में बार-बार कप्तान बदलने की जरूरत ना पड़े, इसीलिए स्काई को कप्तान नियुक्त किया गया है।
श्रीलंका दौरे के लिए T20 टीम में हार्दिक पांड्या को जगह मिली है लेकिन वो वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। टीम इंडिया का ऐलान होने के कुछ देर बाद ही हार्दिक ने पत्नी नताशा संग तलाक को लेकर पुष्टि भी कर दी। उन्होंने लिखा कि चार साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों अलग हो रहे हैं और एक दूसरे के फैसले का सम्मान भी करते हैं।
भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.