चंपावत: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरों के सरताज बने पवनदीप राजन को पूरा देश बधाई दे रहा है। इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन के संगीत की शुरुआत साल, दो साल पहले नहीं बल्कि दो साल की उम्र से ही हो गई थी। विरासत में संगीत पाने वाले पवनदीप को पहला अवार्ड दो साल की उम्र में तबला वादन के लिए मिला था।
रविवार को देश के मशहूर सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन का ग्रैंड फिनाले हुआ। जिसमें छह प्रतिभागी पहुंचे थे। इसमें से चंपावत निवासी पवनदीप राजन ने टाइटल जीत लिया। दूसरे नंबर पर अरुणिता कांजीलाल रहीं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड के पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल 12 के विजेता
1996 में चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव में जन्मे पवनदीप राजन की पढ़ाई लिखाई भी चंपावत से ही हुई। पिता सुरेश राजन, ताऊ सतीश राजन ने पवनदीप को बचपन से ही संगीत के गुर सिखाने शुरू कर दिए थे। उनके दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे।
पवनदीप की दो बहनों में से एक ज्योतिदीप भी गायिका हैं। अबतक 13 अलग-अलग देशों व 14 राज्यों में करीब 1200 शोज कर चुके पवनदीप राजन को उत्तराखंड सरकार ने यूथ एम्बेसडर ऑफ उत्तराखंड के खिताब से नवाजा था। पवनदीप का एक बैंड भी है जिसका नाम रैट है।
जिन्होंने भी इंडियन आइडल में पवनदीप को फॉलो किया वह ये जान गए होंगे कि पवनदीप केवल गाना ही नहीं गाते बल्कि उन्हें तबला, गिटार ड्रम, आदि यंत्र बजाने में भी महारथ हासिल है। इंडियन आइडल के सेट पर उनके इस हुनर की जजेस भी काफी तारीफ कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड राज्य में भी लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी चोरगलिया: नाले में बह गई दरोगा की कार,गनीमत रही कि एन वक्त पर शीशा तोड़ दिया…
खास बात ये भी है कि पवन का ये कोई पहला खिताब नहीं है। इससे पहले उन्होंने 2015 में वॉयस ऑफ इंडिया का खिताब भी जीता था। ट्रॉफी जीतने का सिलसिला दो साल की उम्र से ही शुरू हो गया था। पवनदीप ने पहली बार 1998 में चंपावत में आयोजित एक महोत्सव में यंगेस्ट तबला प्लेयर का अवॉर्ड जीता था।
इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के साथ ही एक चमचमाती कार और 25 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं। पवनदीप की जीत पर ऑडियंस में बैठी उनकी मां काफी भावुक हो गईं। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी पवनदीप को शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस को सलाम, इन जांबाजों को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी और अनु कुमार का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया में चयन