Uttarakhand News

उत्तराखंड:पांच महीने से बंद भारत-नेपाल सीमा खुलने को लेकर आया बड़ा अपडेट !


कोरोना काल के कारण भारत नेपाल की सीमा पांच महीने पहले सील कर दी गई थी। अब सितंबर को यह भारत और नेपाल से लगी सीमा खुल सकती है। जिससे कोई भी व्यक्ति बिना रोक टोक के आ और जा सकता है। अभी सरकार की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं हुए है।

सूत्रों के अनुसार 17 सितंबर से सीमाओं को खोलने के लिए फैसला लिया जा सकता है। नेपाल की सरकार इस फैसले पर विचार कर रहा है नेपाली मीडिया के अनुसार सीमाओं को धीरे धीरे खोला जाएगा सबसे पहले इंडो – नेपाल के 10 नार्को लोग एक दूसरे के देश में वैध रूप से आएंगे और जायेंगे फिर नेपाल की वीरगंज, गौर, कृष्ण नगर, गोरी फनटा आदि सीमाओं को खोला जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:हल्द्वानी में नलकूप खराब, 20 हजार लोग परेशान,रोजाना खर्च हो रहे हैं 25 हजार रुपए

यह भी पढ़े:कोरोना से बदलेगा दिल्ली मेट्रो का नियम, अनलॉक 4 में शुरू होगी मेट्रो!

दयानंद सरस्वती एसडीएम का कहना है कि अभी सीमा को खोलने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। अभी सिर्फ नेपाल सरकार इस फैसले में विचार विमर्श कर रही है है दयानंद सरस्वती भारत नेपाल सीमा पर पूर्णागिरी तहसील के एसडीएम है।

To Top