National News

कृष्णा जोशी का संघर्ष बना प्रेरणा, पहले ही प्रयास में UPSC उत्तीर्ण, पूरे देश में 72वां स्थान मिला


UPSC CSE Exam Result: Krishna Joshi UPSC:

अपना सपना पूरा करने के लिए कई समझौते और त्याग स्वीकार करने पड़ते हैं। सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अधिकार जितना बेटों का होता है उतना ही बेटियों का भी। इन्हें पूरा करने की कहानी भले ही सबके लिए अलग होती होगी लेकिन अनुशासन का स्तर हमेशा वही रहता है। UPSC CSE 2023 परीक्षा के परिणाम सामने आने के बाद पूरे देश में ऐसी कई प्रेरणादायक संघर्षों की चर्चा हो रही है। इसी क्रम में आज हम आपको कृष्णा जोशी की सफलता से अवगत कराएंगे। कृष्णा जोशी ने पहले ही प्रयास में UPSC 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण कर देशभर में 73वीं रैंक प्राप्त की है।

Join-WhatsApp-Group

जी हाँ, जोधपुर सूर्यनगरी की बेटी कृष्णा जोशी ने UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रौशन किया है। कृष्णा के पिता अनिल जोशी बताते हैं कि कृष्णा ने बचपन से ही अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रोज 18 घंटे पढ़ाई की है। यही कारण है कि वो अपने पहले ही प्रयास में मनचाही सफलता प्राप्त कर सकीं। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो दिल्ली चली गई थी। पिछले काफी समय से कृष्ण ने परिवार या अन्य किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया है। इतना ही नहीं अपना सारा समय अपने संघर्ष को समर्पित कर चुकी कृष्णा पूरे दिन में केवल खाना खाते समय अपनी माँ से बात करती थी। इसके अलावा उनका सारा समय केवल पढ़ाई और तैयारियों में लगा रहता था। कृष्णा का लक्ष्य केवल UPSC ही क्रैक करना नहीं था बल्कि ऑल इंडिया 80 के भीतर रैंक प्राप्त करना था। कृष्णा IAS बनना चाहती हैं जिसके लिए उन्हें अच्छी रैंक की आवश्यकता थी, जो अब उन्हें प्राप्त हो चुकी है।

बता दें कि कृष्ण जोशी के पिता अनिल जोशी राजस्थान हाईकोर्ट में सरकार के अधिवक्ता हैं। अपनी बेटी द्वारा परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रौशन करने से अनिल जोशी बहुत खुश हैं। परिवार में हर तरफ ख़ुशी का वातावरण है। सभी लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस सफलता को उत्सव की तरह मना रहे हैं। हर वर्ष ऐसे कई युवा होते हैं जिन्हें UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है लेकिन पहले प्रयास में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी कम ही होते हैं। कृष्णा की यह सफलता इस बात को प्रमाणित करती है कि, “अगर आप ठान लें और पूरी तरह समर्पित होकर अपने लक्ष्य को पाने के लिए संघर्ष करें तो सफलता अवश्य मिलती है”।

To Top