Rajasthan

पिता विधायक की सुरक्षा में थे तैनात, बेटे को UPSC परीक्षा में मिली सफलता

UPSC CSE 2023 Result: UPSC Inspirational Stories:

अपने बच्चों की सफलता को देखकर पिता को मिलने वाली ख़ुशी की ऐसी कहानी आपने शायद ही सुनी होगी। UPSC CSE 2023 परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद एक अद्भुत कहानी सामने आई है। यह कहानी है विधायक की सुरक्षा में तैनात रहे कांस्टेबल के बेटे द्वारा UPSC परीक्षा उत्तीर्ण करने की। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के सीकर जिले के बस्सी गांव निवासी मोहन मंगावा की। मोहन ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे देश में 551वीं रैंक हासिल की है।

बता दें कि मोहन के पिता हरलाल मंगावा राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं। हरलाल इससे पहले नागौर से विधायक हरेंद्र मिर्धा की सुरक्षा में भी तैनात रह चुके हैं। मोहन ने बचपन से ही अपने पिता को जनता की सेवा और सुरक्षा करते हुए देखा है। अपने पिता के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मोहन ने भी यही मार्ग चुनने का निर्णय छोटी सी उम्र में ही ले लिया था। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए मोहन ने वर्ष 2019 में भारतीय नौसेना में टेक्निकल ऑफिसर के रूप में नौकरी शुरू की। मोहन के भीतर देश के हित में काम करने का जो जज़्बा था, उसे उन्होंने एक विशाल रूप देने का निर्णय किया। अपने इरादों और लक्ष्य पर विश्वास दिखाते हुए मोहन ने एक साल बाद ही नौसेना की नौकरी पूरे सम्मान के साथ छोड़ दी। नौसेना की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की।

UPSC की तैयारी करने के लिए मोहन द्वारा नौसेना की नौकरी छोड़ने के निर्णय का पूरे परिवार ने स्वागत किया था। UPSC की तैयारी करते हुए मोहन रोज घर पर ही 8 से 9 घंटे पढ़ाई करते थे। मोहन बताते हैं कि UPSC परीक्षा उत्तीर्ण करने के पीछे उनके परिवार का समर्थन सबसे बड़ा कारण रहा है। मोहन के पिता हरलाल ने भी अपने बच्चे के बड़े लक्ष्य की तैयारी में पूरा साथ दिया और उसे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। दिन-रात मेहनत करने वाले पिता के जीवन से प्रेरणा लेकर, अगर कोई औलाद पिता से भी बड़ी सफलता प्राप्त कर ले, तो उस पिता जैसा सौभाग्य इस धरती पर और किसी का नहीं हो सकता।

To Top