नई दिल्ली- आईपीएल-10 के तीसरे मैच में केकेआर ने गुजरात लायंस को 10 विकेट से करारी मात दी। गुजरात द्वारा दिए गए 184 लक्ष्य को गंभीर और क्रिस लेन की जोड़ी ने बिना विकेट खोए ही प्राप्त कर लिया। इस क्रम दोनों ही बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड साझेदारी की। पहले विकेट के लिए गंभीर और लेन की बीच हुई 184 रनों की साझेदारी IPL के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। गंभीर ने 76 और लेन ने 93 रन बनाए। कोलकाता ने 184 रनों का लक्ष्य 14.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। क्रिस लेन ने महज 19 गेद पर आईपीएल-10 का तेज अर्धशतक पूरा किया। वहीं ओवरऑल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का है। दोनों के बीच पिछले सीज़न ( ipl-9) में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 228 रनों की साझेदारी हुई थी।
गुजरात- सुरेश रैना (नाबाद 68) की अर्धशतकीय पारी की मदद से गुजरात लॉयंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा है।रैना के अलावा दिनेश कार्तिक ने 47 रनों का योगदान दिया और कप्तान के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।रैना को अपनी पारी में तीन बार जीवनदान मिला। रैना ने अपनी पारी में 51 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ा। गुजरात की ओर से ब्रैंडन मैक्कलम (35) और जैसन रॉय (14) ,एरॉन फिंच (15) रनों का योगदान दिया ।