Uttarakhand News

आईपीएल में दिख रही है पहाड़ी पावर, गंगोलीहाट के बेटे ऋषभ पंत ने की धोनी की बराबरी


नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-11 में ऋषभ पंत नाम के तूफान ने विरोधी गेंदबाजों को अपनी चपेट में ले रखा है। पंत ने गुरुवार को सनराइजर्स के खिलाफ मात्र 64 गेंदों में 128 रनों की नाबाद पारी खेली। पंत के शतक के बाद भी दिल्ली की टीम हैदराबाद को मात नहीं दे पाई। इस मुकाबले में हैदराबाद ने डेयरडेविल्स दिल्ली को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। भले ही मुकाबला हैदराबाद ने जीता लेकिन पूरे विश्वक्रिकेट में तारीफ दिल्ली के ऋषभ पंत की ओर रही है।

थायराइड के खतरनाक ना करें ऩजर अंदाज- डॉक्टर सहज जोशी

पंत का आईपीएल करियर में ये पहला शतक है, इससे पहले 97 रन उनका बेस्ट स्कोर था जो उन्होंने पिछले साल गुजरात लाइंस के खिलाफ बनाया था। इस पारी में पंत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वो इस साल आईपीएल-11 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के बराबर पहुंच गए है।

Join-WhatsApp-Group

Image result for dhoni and pant

दोनों ही बल्लेबाजों ने 27 छक्के मारे है। इस पारी की बदौलत पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप कर रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 521 रन बनाए है। इससे पहले ऑरेंज कैप पंजाब के केएल राहुल के पास थी।

यह भी पढ़े: डेंटल इंप्‍लांट पर हल्द्वानी प्रकाश डेंटल की टिप्स

ऋषभ पंत मूल रूप से उत्तराखण्ड के  गंगोलीहाट केपाली के रहने वाले हैं और वर्तमान में रुड़की के ढंडेरा में रहते हैं।  ऋषभ पंत ने अपने करियर की शुरुआत रुड़की से ही की है।इस शतक के साथ ऋषभ पंत (20 साल) आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है।

Image result for dhoni and pant

ये रिकॉर्ड मनीष पांडे (19 साल) के नाम दर्ज है। इसके अलावा ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में 1,000 रन बनाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बने। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 20 साल 218 दिन की उम्र में इस आंकड़े को पार किया। इस लिस्ट में संजू सैमसन (21 साल 183 दिन) दूसरे, विराट कोहली (22 साल 175 दिन) तीसरे, रोहित शर्मा (22 साल 340 दिन) चौथे और सुरेश रैना (23 साल 118 दिन) पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

To Top