नई दिल्ली : दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर हैंडल गुरुवार शाम को चंद मिनटों के लिए अदृश्य हो गया |उस दौरान राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल को सर्च करने पर सन्देश आ रहा था की “यह पेज मौजूद नहीं है ” अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल के साथ ये शरारत जान बुझ कर की गई | ट्विटर ने घटना के बाद सूचना जारी करते हुए कहा की” राष्ट्रपति का अकाउंट ट्विटर के ही एक कर्मचारी से गलती से डीएक्टिवेट हो गया “| जिस कर्मचारी से यह अकाउंट डीएक्टिवेट हुआ गुरुवार को ऑफिस में उसका आखिरी दिन था |