National News

एशिया प्रशांत में भारत ,अमेरिका,जापान और ऑस्ट्रेलिया में बनी साझा सहमति


नई दिल्ली : भारत , अमेरिक,जापान और ऑस्ट्रेलिया एक खुला और समृद्ध इंडो प्रशांत क्षेत्र बनाने के लिए राजी हो गए हैं | यह समझौता ऐसे वक़्त में सामने आया है जब मोदी और ट्रम्प ने फिलीपींस में एक दूसरे के साथ मुलाक़ात की | सोमवार को मोदी और ट्रम्प द्विपक्षीय वार्ता करेंगे | चार देशों की इस वार्ता में भारत की तरफ से संयुक्त सचिव प्रणय वर्मा ने हिस्सा लिया ,अमेरिका की तरफ से ऐलिस वेल्स ,जापान की तरफ से सातोशी सुजुकी विदेश उप मंत्री ने इस बातचीत में हिस्सा लिया |सूत्रों के अनुसार यह वार्ता सफल रही | विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा “इस बातचीत में आपसी सहयोग बढ़ाने व क्षेत्र में शांति और समृद्धि बढ़ाने पर चर्चा की गई ” |

वार्ता के आखिर में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कहा गया “अधिकारीयों ने साझा उदेश्य हासिल करने व इस क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की | इस चर्चा में कनेक्टिविटी बढ़ाने व आतंकवाद निरोधी क़दमों पर भी चर्चा की गई |

Join-WhatsApp-Group

भारत ट्रम्प प्रशासन के साथ अभी तक उत्पादकता के साथ काम करने में सफल रहा है | अमेरिका की दक्षिण एशिया व एशिया प्रशांत नीति में भारत एक अहम किरदार है | यह दिखता है की भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत हुए हैं | चीन को रोकने के लिए अमेरिका को एशिया में भारत की मदद की जरुरत है |

To Top