Uttarakhand News

कैंचीधाम मेला: श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी इसलिए सात जोन में बंटेगा भीमताल और गरमपानी


Kainchi dham fair: Uttarakhand news: उत्तराखंड में स्थित प्रसिद्ध कैंचीधाम नीम करौली बाबा के दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। पिछले कुछ वर्षों से भारत के विख्यात लोग भी नीम करौली बाबा के दर्शन करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। ये बाबा की शक्ति ही है कि बहुत दूर-दूर से लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहै हैं। बाबा का आशीर्वाद के लिए विदेश से भी बड़ी-बड़ी हस्तियां कैंचीधाम पहुंच रही हैं। 15 जून को होने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। बाबा के दर्शन करने के लिए भक्त यहां आते तो हैं लेकिन उन्हें जाम का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी होती है। 15 जून को होने वाले मेले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तैयारयों को परखा। ( Kainchi dham fair 2024 ) 

इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना

सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत और एसएसपी प्रल्हाद नारायण मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने कहा इस साल श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसलिए पहले से ही सभी इंतजाम कर लें। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं मंदिर तक पहुंचने के लिए यातायात प्लान और अन्य सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण रूप से कर लें। ( Kainchi dham fair 2024 Preparations )

Join-WhatsApp-Group

सात सेक्टर में विभाजित किया जाएगा

डीआईजी ने बताया कि 15 जून को गरमपानी से भीमताल तक का क्षेत्र सात सेक्टर में विभाजित किया जाएगा। और यात्रियों के लिए 300 शटल सेवा भी लगाई जाएंगी। इसके अलावा 14 और 15 जून को भीमताल से कैंचीधाम की ओर भारी वाहनों का जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में एसपी हरबंश सिंह, सीओ सुमित पांडेय समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूर रहे।

To Top